Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
अपराध

आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद

सत्यमेव न्यूज़/बलौदा बाजार. बलौदा बाजार (Balauda Bazar) जिले में पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में धारदार हथियार (Sharp Weapon) बरामद की है. जानकारी अनुसार पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ते चाकूबाजी (knife shooting) की घटना पर लगाम लगाने पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है. पुलिस ने सायबर सेल (cyber cell) की मदद से अभियान चलाकर ऑनलाइन मंगाए गए करीब 166 चाकू और अन्य औजार जब्त किए हैं.

पुलिस (Police) प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार पूरे जिले में पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आनलाइन (Online) मंगाए गए चाकू और उससे संबंधित अन्य धारदार हथियार (Sharp Weapon) बरामद किया जा रहा है. चाकू मंगाने वालों में 30 लोग अलग-अलग अपराध मे शामिल थे. सबसे ज्यादा भाटापारा (Bhatapara) शहर थाने में 50 और कोतवाली (Kotwali) थाने में 33 चाकू बरामद किया गया है, इसके अलावा कसडोल, पलारी, भाटापारा ग्रामीण, सिमगा, सुहेला तथा सरसीवां से भी चाकू बरामद किया गया है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page