अस्पताल में हमदर्द बनकर करता था चोरियां, पुलिस ने मुस्तैदी के साथ धर-दबोचा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला केसीजी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों से पर्स और नगदी रकम चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व ख़बरों के प्रकाशन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना खैरागढ़ पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती मरीजों से परिचय बनाकर उनका लेडिज पर्स और ₹15,000 नकदी चुरा रहा था। इस पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी दलेश्वर वर्मा पिता हीरालाल वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी डूंडा थाना खैरागढ़ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का लेडिज पर्स और पूरी नगदी रकम बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 12 अगस्त को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और अस्पताल, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।