असमय अतिवृष्टि से चौपट हुई सोयाबीन की फसल

किसानों ने कलेक्टर से बीमा लाभ दिलाने की लगाई गुहार
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सलौनी और आसपास के गांवों के किसान मंगलवार को हाथों में खराब हुई सोयाबीन की फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग की।
बारिश से सोयाबीन की फसल हो गई है बर्बाद
किसानों ने बताया कि उन्होंने इस खरीफ सीजन में बड़े पैमाने पर सोयाबीन की बुवाई की थी। फसल अब कटाई योग्य हो चुकी थी लेकिन लगातार हुई भारी बारिश से खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो गई। दीपावली जैसे बड़े त्योहार नजदीक हैं और परिवार की उम्मीदें सोयाबीन बिक्री पर टिकी थीं लेकिन अब वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
बीमा कंपनी और टोल फ्री नंबर नाकाम
किसानों का कहना है कि फसल नुकसान की सूचना देने के लिए उन्होंने बीमा कंपनी को कई बार फोन किया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। यहां तक कि कृषि विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई मगर वहां भी फोन नहीं उठाया गया। मजबूर होकर किसान कलेक्टर से मिलने पहुंचे।
किसानों की मांग पर कलेक्टर ने दिए त्वरित जांच के निर्देश
कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभावित खेतों का निरीक्षण कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
जनपद सदस्य जैन ने जताई चिंता
जनपद सदस्य खेमराज जैन ने कहा कि उनके क्षेत्र के सातों गांवों में खरीफ सीजन की सोयाबीन फसल अतिवृष्टि से पूरी तरह चौपट हो चुकी है जिससे किसानों के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
बड़ी संख्या में किसान पहुंचे इस दौरान उपसरपंच पुराणिक वर्मा, खेमलाल धर्मेंद्र, खेलन वर्मा, मल्लू वर्मा, ईश्वरी कोसरे, जगतराम साहू, प्यारेलाल नागवंशी, दीपक वर्मा, छबि लाल साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।