Advertisement
KCG

अवैध शराब बिक्री से तंग आकर जालबांधा के ग्रामीणों ने शराब दुकान खोलने भेजा शासन को प्रस्ताव

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ब्लॉक के जालबांधा पंचायत ने गांव में शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव आबकारी विभाग को भेजा है। खबर हो कि जालबांधा सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में लगातार अवैध शराब बिक्री और नशे के अवैध व्यापार के चलते हो रही दुर्घटनाओं से तंग आकर ग्रामीणों ने पंचायत में सामूहिक प्रस्ताव तैयार किया है। जालबांधा सरपंच दीनदयाल सिन्हा व पंचों सहित सचिव दुलार कोसरे द्वारा आबकारी विभाग को दिए गए आवेदन में पंचायत का प्रस्ताव लगाकर विधिवत जालबांधा में शराब दुकान खोलने का आवेदन किया गया है। सरपंच दीनदयाल सिन्हा ने बताया कि पंचायत सहित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सहमति देते पंचायत में शराब दुकान खोलने का अनुरोध किया है। कारण बताते हुये सरपंच सिन्हा ने बताया कि जालबांधा सहित आसपास के गांव में गली-गली और हर मोहल्ले में अवैध शराब की घड़ल्ले से बिक्री हो रही है। समझाइश और लगातार कार्यवाही के बाद भी इस पर लगाम नहीं लगाया जा पाया है इसलिए शराब दुकान खोलने से अवैध शराब बिक्री बंद होगी। आबकारी विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से ऐसे मामलों पर कार्यवाही कर सकेगा। पंचायत प्रस्ताव के साथ जालबांधा के विभिन्न नागरिकों, ग्रामीणों व्यापारियों ने इसके समर्थन में अपनी सहमति दी है।

प्रीमियम सहित 6 दुकानें खोलने की तैयारी

नये जिले खैरागढ़ में आबकारी विभाग जिला मुख्यालय में प्रीमियम सहित अन्य इलाकों में आधा दर्जन कम्पोजिट शराब दुकानें खोलने की तैयारी में जुटा है। बताया गया कि जालबांधा सहित पैलीमेटा और अन्य जगहों पर ग्रामीण इलाकों में शराब की बिक्री बढ़ाने कम्पोजिट शराब दुकानें खोलने की तैयारी की जा रही है जबकि खैरागढ़ शहर में प्रीमियम शराब दुकान का खुलने का भी प्रस्ताव अभी लंबित है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव लगभग तैयार कर लिया गया है जिस पर जिला प्रशासन की मुहर लगनी अभी बाकी है। उसके बाद प्रस्ताव शासन स्तर पर स्वीकृति के लिये भेजा जायेगा। इस बाबत संघ, महिला समूहों ने भी शराब दुकान खोलने अपनी सहमति दी है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page