Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

अल्फा नेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के दाऊचौरा स्थित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ 78वां स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य नुसरत बानो सहित शिक्षिकाओं के साथ छात्रों ने तिरंगा ध्वज फहराया औरा राष्ट्रगान की सुमधुर प्रस्तुति दी। इस दौरान देश की आजादी के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता सेनानियों के

योगदान पर प्रकाश डालते हुये प्राचार्य नुसरत बानों ने आजादी से ठीक पहले दिल्ली के सेंट्रल हॉल के वाकिये से छात्रों को अवगत कराया और बताया कि देश को आजादी कितने संघर्ष और प्रयत्नों के बाद मिली। आजादी की प्रासंगिकता पर नफीसा मेमन ने प्रकाश डाला वहीं छात्र कुणाल वर्मा, यमन युगल वर्मा, लवली देवांगन, आदर्श पटेल, रयान मेमन, श्रेया ठाकुर, प्रियांशी देवांगन, हर्षित वर्मा, हर्षित राजपूत, जूबेरिया बानो, निहारिका नेताम सहित छात्रों ने हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में देश की आजादी को समर्पित भाषण की प्रस्तुति दी। इस दौरान संस्था की शिक्षिकाओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी वहीं कक्षा नर्सरी से 6वीं तक सभी छात्रों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। खासतौर पर पवानी निर्मलकर, ऋषिता वैष्णव और गुंजन देवांगन ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षिका रोशनी निर्मलकर ने समारोह का सफल संचालन करते हुये देश की आजादी व संप्रभुता को बनाये रखने के लिये छात्रों को अनेकता में एकता का मूल मंत्र समझाया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page