अपहृत नाबालिक बालिका को गातापार पुलिस ने परिजनों से मिलाया
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अभियान मुस्कान के अन्तर्गत नाबालिक गुमशुदा को गातापार पुलिस ने परिजनो से मिलाया। ज्ञात हो कि 15 फरवरी 2024 को गातापार थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक भांजी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश कुमार गौतम के निर्देशन पर एसडीओपी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में गातापार थाना प्रभारी मोरजध्वज देशमुख के नेतृत्व में थाना गातापार द्वारा अपहृत बालिका के पतासाजी के लिये मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास कर रहे थे। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम तैयार कर पता तलाश किया जिसका लोकेशन पिथमपुरा जिला धार म.प्र. भेजा गया। टीम के द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग करते हुये दिनांक 27 नवंबर को अपहरणकर्ता आरोपी अमन झारिया के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया और नियमानुसार पूछताछ पर अपहृत नाबालिक बालिका के साथ आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर पिथमपुरा जिला धार मध्यप्रदेश ले जाकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाये जाने स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366 (क), 376, (2)(ढ), 376 (3) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडा गया एवं आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरजध्वज देशमुख, सउनि रोहित रजक, प्र.आर. तेजान सिंह ध्रुव, आर. आशीष चंद्रवंशी, आर. मनभा मार्को एवं सायबर सेल सउनि टैलेश सिंह, आर. सत्यानाराण साहू, जयपाल की सराहनीय भूमिका रही ।