अनाज व्यापारी के गोदाम में कृषि उपज मंडी का छापा, 150 कट्टा धान जप्त
मंडी शुल्क दिये बगैर धान का कर रहा था व्यापार
निरीक्षण में पहुंचे मंडी उपनिरीक्षक ने की कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध रूप से धान का व्यापार कर रहे व्यापारियों पर कृषि उपज मंडी खैरागढ़ के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है. सोमवार को ढीमरीनकुंआ में बिना मंडी शुल्क जमा किये अवैध रूप से धान रखने वाले एक अनाज व्यापारी पर कृषि उपज मंडी के अफसरों द्वारा कार्यवाही की गई. जानकारी अनुसार ग्राम अमलीडीह कला निवासी मनोज वर्मा पिता गैंदराम वर्मा के द्वारा ढीमरीनकुंआ स्थित अपने दुकान वर्मा टे्रडर्स में मंडी शुल्क जमा किये बगैर अवैध रूप से 150 कट्टा (60 क्विंटल) धान व्यापार करने के लिये रखा था.
मामले की जानकारी होते ही सोमवार 26 दिसंबर को कृषि उपज मंडी खैरागढ़ के उपनिरीक्षक रविकुमार नामदेव सहित उनकी टीम ढीमरीनकुंआ पहुंची जहां छापेमार कार्यवाही के दौरान मनोज के गोदाम से 150 कट्टा (60 क्विंटल) धान जप्त कर सुदुर्पनामा व बयान नामा तैयार किया गया जिसमें मनोज ने बताया है कि उक्त धान को उसके द्वारा बिना मंडी शुल्क जमा किये रखा गया था. बताया जा रहा है कि व्यापारी मनोज को अधिकतम 10 क्विंटल धान दुकान में रखने की अनुमति थी लेकिन लिमिट सेे अधिक धान रखे जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई. धान जप्ती पश्चात कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव जगदीश दुबे के द्वारा उचित कार्यवाही के लिये कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दे दी गई है.
अनाज व्यापारी द्वारा अवैध धान संग्रहण कर रखा गया था, लिमिट से अधिक धान रखे जाने की जानकारी मिलने पर कृषि उपज मंडी के उपनिरीक्षक द्वारा अनाज व्यापारी के दुकान का निरीक्षण कर कार्यवाही की गई.