Advertisement
देश-विदेश

Shakti Kapoor को जब पड़े जोर के 3 थप्पड़, छोड़ना चाहते थे बॉलीवुड, कादर खान के पैरों में गिरकर कहा था- मेरा करियर खत्म हो गया

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. हाल ही में द कपिल शर्मा शो में शक्ति कपूर ने शिरकत की. शो में शक्ति कपूर ने अपने बारे में कई चीजें बताईं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कादर खान और अरुणा ईरानी से जोर का थप्पड़ पड़ा था, तब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन फिर. शक्ति कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. कॉमेडी से लेकर विलेन बनने तक, शक्ति कपूर जब भी पर्दे पर आए उन्होंने अपने किरदार की सच्चाई से लोगों के दिल जीत लिए. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि शक्ति कपूर बॉलीवुड छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे?

बॉलीवुड क्यों छोड़ना चाहते थे शक्ति कपूर?

दरअसल, हाल ही में द कपिल शर्मा शो में शक्ति कपूर ने शिरकत की. शो में शक्ति कपूर ने अपने बारे में कई चीजें बताईं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कादर खान और अरुणा ईरानी से जोर का थप्पड़ पड़ा था, तब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया था. इस बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर बोले- मैंने अपनी पहली कॉमेडी फिल्म सत्ते पे सत्ता की थी. ये बहुत शानदार फिल्म थी, तो जब राज सिप्पी ने मुझे कॉमेडी रोल के लिए अप्रोच किया तो मुझे लगा कि मेरे विलेन के रोल्स को तो काफी पसंद किया जा रहा है तो फिर ये मुझे कॉमेडियन क्यों बनाना चाहते हैं?

इसके बाद मैंने फिल्म मवाली की. मैं जब फिल्म में अपना पहला शॉट दे रहा था, तब कादर खान ने मुझे जोर का थप्पड़ मारा था और मैं जमीन पर गिर गया. फिर दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी ने भी मुझे जोर का चांटा जड़ा, तभी भी मैं जमीन पर गिर पड़ा. तीसरी बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.

शक्ति कपूर को था किस बात का डर?

इन सब चीजों के गुजरने के बाद मैं परेशान हो गया था, मुझे लगने लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. K. Bapaiah फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे और कादर खान भी फिल्म का हिस्सा थे. मैं कादर खान के पास गया और मैंने उनसे कहा- मैं आपके पैरों में पड़ता हूं, प्लीज मेरे शाम के टिकट्स बुक करा दीजिए. मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मेरा करियर खत्म हो गया है. मेरी तो अभी शादी भी नहीं हुई है. शक्ति कपूर ने आगे बताया कि फिर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने उन्हें सलाह दी कि वो फिल्म से जुड़े रहें. अगर फिल्म में उन्हें थप्पड़ खाने को मिल रहे हैं तो इससे उन्हें पहचान और फेम मिलेगा. शक्ति कपूर ने कहा- वीरू देवगन फिल्म में फाइट मास्टर थे. वो मुझे साइड में ले गए, उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम्हें थप्पड़ पड़ते हैं तो थप्पड़ खा लो, लेकिन छोड़ों मत. शक्ति ने बताया कि जब मवाली रिलीज हुई तो वो बहुत बड़ी हिट साबित हुई और उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page