इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मुढ़ीपार में हुई विचार गोष्ठी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा मरकामटोला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में स्व.प्रधानमंत्री इंदिरा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू ने कहा कि आतंकवाद देश के लिये सबसे बड़ी चुनौती है. इंदिरा गांधी द्वारा किया गया काम देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ.
आज के दिन देश में भाई चारे के साथ सभी धर्मों का सम्मान और धार्मिक-वैचारिक आजादी के साथ देश हित में एकता कायम रखने का संकल्प लिया गया. विचार गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रजभान वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, महामंत्री प्रवीण पारख, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हुकुम महोबिया, वरिष्ठ कांग्रेसी कमलेश सिंह ने अपने विचार रखे. सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी कमलेश्वर वर्मा, पूनम साहू, जनपद सदस्य श्रीमती मंजू चतुर्वेदी, मधु लहरे, आनंदी चंदेल, दुधे राम साहू, ठेलकाडीह सरपंच जुली नेताम, फत्तू देवांगन, मनहरण देशलहरा, रामजी साहू व रामचंद्र वर्मा सहित कांग्रेसी उपस्थित थे.