https://www.youtube.com/shorts/UjCtXuBK4TU?feature=shareसंगीत नगरी से उठ रही राम भक्त की गूंज, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में किया विभाष के भजन को शेयर
जाने माने गायक हैं संगीत शिक्षक विभाष पाठक
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ से उठ रही राम भक्ति की गूंज को नित-नये आयाम मिल रहे हैं. सुगम संगीत के जाने-माने गायक व शासकीय कन्या शाला में संगीत शिक्षक के रूप में पदस्थ विभाष पाठक की मखमली आवाज में रचित सुमधुर गीत संगीत रचना “जाग रहे अब भाग हमारे, प्रभु राम निज धाम पधारे” को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट्स मिल रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाष के इस भजन को राम भक्ति का अमूर्त रूप बताते हुए शेयर किया है इसके बाद इस भजन को लाखों लोगों ने देखा है. गौरतलब है कि सुगम संगीत गायक के रूप में प्रसिद्ध विभाष पाठक मूल रूप से गजल गायकी व भजन गायन के रूप में जाने पहचाने जाते हैं. उन्होंने चक्रधर समारोह सहित राष्ट्रीय स्तर के अनेक समारोह में अपने मखमली आवाज से गीत ग़ज़ल की प्रस्तुति दी है. अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अपनी स्वरांजलि अर्पित करते हुये विभाष ने कहा है कि पूरा देश राम भक्ति में लीन है ऐसे में उन्होंने ने भी अपनी भक्ति भावना के प्रदर्शन के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है.