Advertisement
KCG

खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की ऑन द स्पॉट मौत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सुबह खैरागढ़-दुर्ग मार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हो गया हादसे में जिसमें खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी अनुसार खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर की भतीजी को कल दिनांक 23 मई 2025 को रायपुर छोड़ने उनका ड्राइवर ग्राम सहसपुर निवासी सुनील सिंह उम्र करीब 32 वर्ष महेंद्रा कंपनी की कार क्रमांक CG 08 AU 7935 से गया हुआ था, रायपुर से खैरागढ़ लौटते समय वह कुम्हारी में जाम में फंस गया उसने नंद चंद्राकर को फोन कर अवगत कराया कि यहां लंबा जाम लग गया है जिसके बाद नंद चंद्राकर ने ड्राइवर को आराम से आने कहा और रात में देर से आने पर गाड़ी अपने पास ही रखने कहा।

जाम खुलते ही वह रायपुर से खैरागढ़ के लिये निकला सुबह करीब 4 बजे खैरागढ़ लौटते समय दुर्ग-खैरागढ़ मार्ग में ग्राम सेवती के पास कार की रफ्तार तेज होने से ड्राइवर गाड़ी नियंत्रित नहीं कर सका और कार अनियंत्रित होकर पलट गई इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, आस पास मौजूद लोगों ने तत्काल नगपुरा पुलिस को घटना की सूचना दी नगपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसा कैसे हुआ इसकी जांच में जुट गई है।
बता दें कि पिछले साल ही सुनील की शादी हुई थी ऐसे में सुनील के अचानक चले जाने से उनकी पत्नी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page