नागपुर झारसुगुड़ा गैस पाईप लाईन का हर्षिता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया विरोध

किसानों को बिना मुआवजा दिये निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप
हर्षिता ने की कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पहले मुआवजा देने की मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नागपुर से झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस भूमिगत पाईप लाईन का निर्माण कार्य रूकवाने शुक्रवार को घुमका जिला पंचायत क्षेत्र क्र.07 की सदस्य व कांग्रेस नेत्री हर्षिता स्वामी बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खैरागढ़ पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोलियम एवं खनिज मंत्रालय के अधीन मु.ना.झा. प्राकृतिक गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रस्तावित किया गया है, निर्माण कार्य को लेकर जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव निर्माण कार्य की जद में आ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी मुआवजा प्रावधान के उक्त निर्माण कार्य को गेल इंडिया द्वारा संपादित कराया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस नेत्री हर्षिता ने निर्माणाधीन गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत पचपेड़ी के किसान गणेशु राम की भूमि जो कि ड्रिप पाईप का विस्तार कर अपने खेत में पपीता की फसल तैयार की है और रकम खर्च कर खाद भी डाला गया है लेकिन निर्माण कार्य की सूचना केवल ग्राम पंचायत को देकर किसान को इसकी जानकारी नहीं दी गई और उसकी जमीन पर जेसीबी चला दिया गया जिससे फसल बर्बाद हो गई है. श्रीमती बघेल ने बताया कि सिरसाही, विचारपुर, तिलईभाठ, पचपेड़ी सहित अन्य गांव केसीजी जिले के अंतर्गत आते हैं ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसानों को पहले मुआवजा प्रदान कर निर्माण कार्य संपादित करें. गेल इंडिया द्वारा जबरिया निर्माण कार्य किये जाने से क्षेत्र के कृषकों में असंतोष बना हुआ है ऐसे में भूअर्जन की प्रक्रिया को विधिवत संपादित कर ही निर्माण कार्य किया जाना चाहिये.

गेल इंडिया लिमिटेड के सक्षम प्राधिकारी द्वारा महज पंचायत को दी गई सूचना
पेट्रोलियम और खनिज पाईप लाईन के विस्तार के लिये गेल इंडिया लिमिटेड के सक्षम प्राधिकारी द्वारा महज एक पत्र पंचायत को भेजकर खानापूर्ति की गई है और बताया गया है कि भूमि में उपयोग के अधिकार का अर्जन अधिनियम 1962 की धारा 6(1) के अधीन भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना दिनांक 14 फरवरी 2023 की प्रति पंचायत में चस्पा की गई थी लेकिन किसानों की भूमि अर्जित करने को लेकर गेल इंडिया द्वारा किसानों को कोई भी जानकारी नहीं दी गई है जो मानवीय अधिकारों का उल् लंघन है. मामले को लेकर क्षेत्र के किसान केन्द्र सरकार की नीति को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और खैरागढ़ कलेक्टर से मांग की है कि मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाया जाये. मामले को लेकर क्षेत्रीय जिपं सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल ने स्पष्ट कहा है कि किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, अगर बिना मुआवजे के तानाशाहीपूर्ण निर्माण कार्य जारी रहा तो उनके द्वारा किसानों के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गेश द्विवेदी, प्रवीण पारख, सनत वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, राजेन्द्र गेंड्रे, गोपाल वर्मा, रोहित, गिरधारी, प्रहलाद यादव, बिहारी वर्मा, संतराम पाल, राधेश्याम, शंकर पटेल, श्रवण ठाकुर, अहूज जांगड़े, मदन लहरे, जयकरण पटेल, राधे पाल, जगेशर, रोहित, उमेंद, आनंद बंजारे, रामलखन, नेतराम, भागवत, नरसिंग, कैलाश टंडन, माखन पटेल, नरबदिया वर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे.