मुढ़ीपार में मनाई गई शहीद वीरनारायण सिंह दिवस

विप्लव साहू ने की तेलीन तालाब सौंदर्यीकरण पर ढाई लाख की घोषणा
इतिहास अमीरों की नहीं, समाज सेवकों की पूजा करता है – विप्लव साहू
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत मुढ़ीपार समता भवन में शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस मनाया गया. सर्व आदिवासी समाज की ओर से आयोजन में मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल, अध्यक्षता दाऊ भूपेंद्र सिंग ठाकुर, विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य विप्लव साहू थे. अन्य अतिथियों में सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा, डॉ भोला साहू, ग्राम पटेल मधुसूदन साहू, सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष रामजी सिदार, गौतमचंद जैन, डमरू मड़ावी आदि रहे. कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी तथा अन्य जानकारी साझा किया गया. कि कैसे समाज के लिए उन्होंने अपने स्वाभिमान को जिंदा रखते हुए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. वे अंग्रेज और उनके समर्थकों को लगातार नुकसान पहुंचा कर गरीबों की सेवा में लग रहे वे चाहते तो अंग्रेजों के सामने समर्पण करके सामान्य जीवन जी सकते थे. लेकिन उन्होंने मरना पसंद किया लेकिन झुकना नहीं, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी कुर्बानियों से शिक्षा लेकर समाज के लिए ईमानदारी से कुछ बेहतर करें. विप्लव साहू ने तेलीन तालाब उन्नयन और सौंदर्यीकरण के लिए ढाई लाख रुपये अपने जिला पंचायत निधि से देने की घोषणा की जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. कार्यक्रम आयोजनकर्ता हर्षदीप सिंह कोड़ापे के साथ, दुर्गेश ठाकुर, नानक ठाकुर, कोसल ठाकुर, गोलू ठाकुर, देवराज सिंह, भागचंद सिन्हा आदि लोग और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं युवा और बच्चे शामिल हुए.