Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

Accident : तेज रफ़्तार तवेरा बस से टकराई, 11 लोगों की मौत

सत्यमेव न्यूज़/डेस्क. तेज रफ़्तार तवेरा व बस की भिड़ंत में 11 लोगों की दर्दनाक मौत (Death) होने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार मध्‍य प्रदेश (MP) के बैतूल जिले के झल्लार इलाके में शुक्रवार (Friday) सुबह तेज रफ्तार तवेरा कार (Tavera Car) एक बस (Bus) से टकरा गई. दुर्घटना (Accident) में 5 पुरुष, 4 महिलाएं व 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बैतूल (Baitul) परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में मध्यरात्रि (midnight) तकरीबन 2 बजे की बताई जा रही है जब बस और तवेरा कार (Tavera Car) की आमने-सामने टक्कर हो गई.

बैतूल पुलिस अधीक्षक (SP) सिमाला प्रसाद के अनुसार झल्‍लार इलाके के पास बस (Bus) नंबर एमपी 48 पी 0193 और तवेरा कार (Tavera Car) के बीच टक्कर हो गई. कार सवार सभी लोग मजदूर (Labour) थे जो महाराष्ट्र के कलम्भा (Kalambha) से अपने गांव जा रहे थे वहीं कार (Car) में सवार सभी लोग अमरावती (Amaravati) से अपने घर वापस जा रहे थे. कार (Car) चालक को झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित (uncontrolled) हो गया जिसके बाद कार सामने से आर रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page