90 वर्षीया बिराजो का घर बनाने का सपना हुआ सरकार

कहानी उन्हीं की जुबानी: नौ संतानों के पालन-पोषाण और शादी-ब्याह में खर्च हो गए पैसे
टपकती छत में कटी पूरी जिंदगी पीएम योजना का मिला साथ अब मिला पक्का आवास
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके. परन्तु आर्थिक स्थित खराब होने के चलते सभी का यह सपना सकार नहीं हो पाता. उन्हीं लोगों में खैरागढ़ के मोंगरा वार्ड निवासी बिराजो बाई का नाम भी शामिल था. कच्चा मकान था जो थोड़ी सी ही बारिश में छत टपकने लगता था. उन्हें सिर छिपाने के लिए जगह ढूंढना पड़ता था. जैसे तैसे हताशा और निराशा में उनका जीवन कट रहा था. क्योंकि उनकी नौ संतानें हैं, 3 बेटे और 6 बेटियां. उनके पालन पोषाण और शादी-ब्याह में ही जिंदगी की जमा पूंजी खत्म हो गई. लिहाजा वे अपने परिवार को सिर छिपाने के लिए बेहतर आवास नहीं दे पा रही थी. अंतत: अपनी जिंदगी के 90 साल का पढ़ाव पूरा करने के बाद उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी पीएम आवास का योजना का साथ मिला. मोंगरा की बिराजो बाई को प्रधामंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, अब उनके सिर पर पक्का मकान है. अब उन्हें बारिश के दिनों में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए बिराजो बाई ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.अब पूरा हुआ पक्का मकान का सपनाखैरागढ़ नगर पालिका के अंतर्गत मोंगरा वार्ड निवासी बिराजो बाई पति स्व. फुसनु पटेल ने बताया गया कि मुझे वर्ष 2022-23 में प्रधानमन्त्री आवास का लाभ दिया गया है. इससे पूर्व हमारा घर कच्चा था. पक्का घर बनाने का मेरा सपना था, लेकिन यह सपना कैसे पूरा होगा, मै नही जानती थी. मुझे जब लोगों ने बताया कि मोदी जी ने एक घर बनाने की योजना चलायी है, तब मुझे विश्वास नही हो रहा था. आज जब मै अपने पक्के मकान में रह रही हूॅ तो मुझे एक सपना लग रहा है.00 पहले सांप—बिच्छु का लगता था डरबिराजों बाई ने बताया कि पहले झोपड़ीनुमा घर में सांप बिच्छू आ जाते थे. बरसात में झोपड़ी टपकने लगती थी और ठंड के दिनों में बहुत परेशानी होती थी. अब पक्के घर में हम और हमारे बच्चे चैन से रह रहे है. आवास एवं आवास निर्माण का पूरा पैसा मुझे प्राप्त हो गया है. हमारा सपना साकार हो गया है. हम मोदी जी के आभारी है, जिन्होने गरीबों को उनके सपने को पूरा करने का अवसर दिया. आज उनके कारण ही हम पक्के मकान में रह रहे है. सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सारी याजनाओं का लाभ भी हमें मिल रहा है.अब गरीब-असहायों के सपने हो रहे साकारगरीब—असहायों के सपने को साकार करने के वास्ते शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नही था और निर्धनता के कारण अपना आवास बनाने में असमर्थ थे, उनको इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है. अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है.