61 गुमशुदा बरामद, 46 आबकारी प्रकरणों में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस की साप्ताहिक कार्रवाई रिपोर्ट हुई जारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. जिला पुलिस द्वारा 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक की साप्ताहिक कार्रवाई रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में कानून व्यवस्था बनाए रखने अपराध पर नियंत्रण, यातायात अनुशासन और सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को शामिल किया गया है। आबकारी कानून उल्लंघन पर 46 आरोपियों पर कार्रवाई आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पूरे जिले में सघन अभियान चलाया गया जिसमें 36(च)(1) के 15, 36(सी) के 20, 34(1)(ब) के 9 और 34(2) के 2 प्रकरणों में कुल 46 व्यक्तियों को गिरफ्त में लिया गया। सट्टा, जुआ और धूम्रपान के विरुद्ध अभियान गंडई थाना क्षेत्र में सट्टा-जुआ अधिनियम के अंतर्गत एक आरोपी को सट्टा-पट्टी सहित पकड़ा गया। वहीं कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाए गए 16 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाकर ₹3200 की वसूली की गई। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 46 आरोपियों पर केस दर्ज जिले में BNS की धाराओं 170/126, 135(3) के तहत 5 प्रकरणों में 6 और धारा 126, 135(3) के तहत 25 प्रकरणों में 40 आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। ऑपरेशन तलाश: 61 लापता लोगों की सकुशल बरामदगी जून महीने से शुरू किए गए ऑपरेशन तलाश’ अभियान के तहत जिले भर में अब तक 49 महिलाएं और 12 पुरुष सहित कुल 61 गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब किया गया है। यातायात नियम उल्लंघन पर ₹1 लाख से अधिक का समन शुल्क मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने के 1 मालवाहनों में अवैध यात्री परिवहन के 2 सहित कुल 220 प्रकरण दर्ज किए गए। इन मामलों में ₹1,01,800 का समन शुल्क वसूला गया। थाना दिवस पर पुलिस चौपाल, बच्चों को वितरित किए शिक्षण सामग्री थाना दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्य शर्मा (IPS) द्वारा साल्हेवारा एवं बक्करकट्टा थाना क्षेत्रों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को बैग, पेन और रेनकोट वितरित किए गये। उपस्थित नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया गया। जिला पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना साप्ताहिक रिपोर्ट से स्पष्ट है कि जिला पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर भी गंभीरता से कार्य कर रही है। आमजन को सुरक्षा और सहयोग की भावना से जोड़ने की दिशा में यह कार्रवाई मिसाल बन रही है।