सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है. इसी क्रम में गुरूवार 19 जनवरी को थाना ठेलकाडीह क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंगारपुर के पास एक युवक द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिली जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी नेहा पाण्डेय व एसडीओपी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में सायबर सेल खैरागढ़ तथा थाना ठेलकाडीह की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम सिंगारपुर रोड किनारे शर्मा किराना दुकान के बाजू में रेड कार्यवाही कर आरोपी ईश्वर यादव उर्फ मोनू पिता मुकुट यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर खुर्द को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने रखे 60 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमत 7,200 रूपये, एक बजाज मोटर सायकल क्र.सीजी 07 एजी 3276 कीमत 30 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही की गई.
इसे भी पढ़े:- अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
संपूर्ण कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह के प्रआर सुरेश सिंह राजपूत, आरक्षक नरेश चंद्रा, मनोज शेण्डे, सायबर सेल खैरागढ़ के आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, सत्यनारायण साहू, त्रिभुवन यदु व चंद्रशेखर सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही.