सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में अज्ञात चोरों ने सुनियोजित ढंग से एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सहकारी समिति में पदस्थ कर्मचारी के बंद पड़े आवास का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी, दीवान एवं पूजा स्थल से सोना-चांदी के आभूषण, भगवान की मूर्तियां, कीमती घरेलू सामान तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मचारी एवं उनकी पत्नी नौकरी के सिलसिले में वर्तमान में राजनांदगांव में किराये के मकान में निवासरत हैं। गांव स्थित पैतृक मकान की नियमित देखरेख के लिए वर्षों से एक महिला को नियुक्त किया गया था। 26 दिसंबर की सुबह जब उक्त महिला घर पहुंची तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला और भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जहां जांच के दौरान दो गोदरेज अलमारी के लॉकर टूटे हुए पाए गए। चोरों ने पूजा स्थल से कई पीतल एवं चांदी की भगवान की मूर्तियां, चांदी के सिक्के, सोना-चांदी के आभूषण, साड़ियां तथा लगभग 13 हजार रुपये नकद और सिक्के चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद ग्रामवासियों में दहशत का माहौल है और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठने लगी है।

Exit mobile version