Advertisement
KCG

51 पटाखा दुकानों के लिये लगी 6 लाख 35 हजार की बोली

इस साल फतेह मैदान में लगेंगी पटाखा दुकाने

चुनाव के चलते 7 नवम्बर के बाद शुरू होगी आतिशबाजी की बिक्री

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के इकलौते फतेह मैदान में 7 नवंबर के बाद दीवाली की आतिशबाजी की बिक्री शुरू होगी. पटाखा दुकानों के संचालन के लिये पालिका ने दुकानों की नीलामी कराई. आतिशबाजी का कारोबार करने वाले व्यापारियों ने दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में बढ़-चढकर बोली लगाई. दुकानों के संचालन के लिये पालिका ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है. फतेह मैदान में दुकानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. आगजनी सहित अन्य आपात समस्याओं से निबटने के लिये पालिका व्यवस्था बनाने में जुट गई है. फटे मैदान की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

 51 दुकानों से होगी 6 लाख 35 हजार की आय

नगर के फतेह मैदान में लगने वाले पटाखा दुकानों की नीलामी से पालिका को 6 लाख 35 हजार रुपए मिलेंगे, हर साल नीलामी की बोली के बाद पटाखा व्यापारी पूरी राशि जमा नहीं करते इसके चलते हर बार पालिका प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ती है, पूर्व वर्ष की राशि इस साल नीलामी से पहले जमा कराई गई. नियम के विपरीत घाटे में चलने वाली इस परंपरा को लेकर पालिका प्रशासन ने कड़ाई बरती है और सीएमओ श्री शुक्ला ने कहा है कि नीलामी की पूरी राशि जमा नहीं करने वाले व्यापारियों को दुकान का संचालन नहीं करने दिया जाएगा. पालिका सभा कक्ष में सीएमओ प्रमोद शुक्ला व नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में पटाखा दुकानों के लाइसेंसियों ने बोली लगाकर दुकानों को खरीदा. जिला निर्माण के बाद पटाखा लाइसेंसियों की संख्या बढ़ने के चलते इस बार फतेह मैदान में लगने वाले दुकानों की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं जिले के मुताबिक दुकानों का नक्शा भी बदला गया हैं वहीं फ्रंट और बैक साइड की दुकानों का अलग-अलग रेट नीलामी बोली में तय हुआ.

फतेह मैदान में पश्चिम छोर पर मुख्य द्वार से तहसील कार्यालय तक और दंतेश्वरी मंदिर की ओर मैदान के पश्चात द्वार तक दुकानों का संचालन होगा. इसी तरह फतेह मैदान के दक्षिण छोर पर दुकानें लगाई जाएगी इसका पुराने पुलिस लाइन कॉलोनी तक विस्तार होगा. हालांकि पालिका द्वारा बनाई गई 75 से अधिक दुकानों में 51 दुकानाें की नीलामी ही हो पाई हैं. बाकी दुकानों के लिए पटाखा व्यवसायियों ने रूचि नहीं दिखाई. पश्चिम छोर पर बनने वाली दुकानों में पहली दुकान 75 हजार 200 रु, दूसरी दुकान 56 हजार में बिकी, तीसरी दुकान को 23 हजार 300 रू, चौथे को 18 हजार 400 में खरीदा गया. इसी तरह दक्षिण छोर पर बनने वाली दुकानों में पहली दुकान 60 हजार 800 रू दूसरी 32 हजार 300 रू तीसरी 30 हजार 800 रू और चौथी दुकान 24 हजार 300 रू की बोली राशि में खरीदी गई. दंतेश्वरी मंदिर छोर पर पहली बार लगने वाली दुकानाें में पहली दुकान 12 हजार, दूसरी 5 हजार 900 रू की बोली में बिकी। अन्य दुकानों को भी पहले से बेहतर दाम मिले.

:-

पटाखा दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पालिका को 6 लाख 35 हजार रू से अधिक राशि मिली है। व्यापारियों को दुकान के संचालन से पूर्व पूरी राशि जमा करनी होगी। शेष मैदान में नियमानुसार व्यवस्था बनाई जा रही है.

प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नगरपालिका खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page