50 साल की सेवा फिर भी शासन से उपेक्षा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उग्र प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। बच्चों को पोषण और माताओं को देखभाल देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अब अपने अधिकारों के लिए खुलकर आवाज उठाना शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने अंबेडकर चौक पर उग्र धरना प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन को सीधी चेतावनी दी कि यदि अब भी उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेशव्यापी हड़ताल होगी। सुबह से ही आंगनबाड़ी कर्मियों ने अंबेडकर चौक पर डेरा डाल दिया। धरना स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ के चलते इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय मार्ग घंटों जाम रहा। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया। करीब दोपहर 2 बजे प्रदर्शनकारी महिलाएं नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि अगर शासन अब भी सोया रहा तो आर-पार की लड़ाई होगी। जिला अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि हमने आज एक दिवसीय जिला स्तरीय हड़ताल की है। अब 19 सितंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। यदि फिर भी हमारी मांगों की अनदेखी की गई तो प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी। ये प्रमुख मांगे सरकारी कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा सुविधा,पदोन्नति की नीति और कार्य की सुरक्षा वहीं प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि वे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दशकों से सेवा दे रही हैं लेकिन आज उन्हें बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार आंदोलन तब तक चलेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।