45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
छिंदारी डैम के आगे घेराबंदी कर पकड़े गए शराब तस्कर
दोनों आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत गुरूवार को छुईखदान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम छिंदारी डैम के आगे में कुछ लोग अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे द्वारा बातों को संज्ञान में लेते हुये उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मौके पर पंहुचे जहां आरोपी राजेश यादव पिता छन्नू यादव उम्र 25 वर्ष व प्रीतम यादव पिता मन्नू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम घोटा थाना बकरकट्टा जिला केसीजी को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते मौके पर पकड़ा गया. आरोपी राजेश यादव के कब्जे से प्लास्टिक बोतल में कुल 25 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7500 रूपयें एवं हीरो मोटर साइकिल वहीं आरोपी प्रीतम यादव के कब्जे से प्लास्टिक बोतल में कुल 20 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रुपयें मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया और दोनों आरोपी 34(2) के तहत कारवाई कर न्यायिक हिरासत में लिया गया. इस कारवाई में सहायक उप निरीक्षक मुरली सिंह बघेल प्रधान आरक्षक गणपत नायक आरक्षक मुनेन्द्र ठाकुर, विनोद पोर्ते, दिलीप निषाद, उदय बरेठ का सराहनीय भूमिका रही.