4 किलो अवैध गांजा का परिवहन करते युवक गिरफ्तार
आरोपी को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में मोहगांव पुलिस द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालो पर नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार मोहगांव पुलिस को मुखबीर को सूचना मिली की बाइक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर गंडई से साल्हेवारा की ओर बिक्री करने परिवहन कर रहा है. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा तत्काल टीम तैयार कर मोहगांव थाना के सामने मेन रोड मे नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही किया, जहां आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह पिता मृत्युंजय सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं 02 खैरागढ के पास से 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 60 हजार रुपये) बरामद कर जप्त किया गया. आरोपी द्वारा परिवहन में उपयोग कर रहें ग्रे कलर के होण्डा साईन मो.सा. क्रमांक सीजी 07 सीजे 5997 को जप्त किया गया हैं जिसकी कीमत 40 हजार रूपयें और मोबाईल फोन कीमत 5 हजार रूपयें कुल 1लाख 5 हजार को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक रंजित तिर्की, आरक्षक भीखम ओगरे, लोकेश ठाकुर, जैनलाल धुर्वे, सायबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टैलेश सिंह, त्रिभुवन यदू, सत्यनारायण साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.