38 वर्षों से सतत नवरात्र में भक्ति और सेवा की परंपरा निभा रही है ‘नव युवा दुर्गा उत्सव समिति’

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। नगर के नया बस स्टैंड स्थित नव युवा दुर्गा उत्सव समिति पिछले 38 वर्षों से शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तों को भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम प्रदान कर रही है। समिति के सेवाभावी सदस्य मंजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि नवरात्र पर्व के दौरान प्रतिदिन दुर्गा पंडाल में भक्तिमय जस गीतों की संगीतमय सस्वर प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं द्वारा दी जाती हैं जिनमें हर आयु वर्ग के लोग उत्साह से शामिल होते हैं।
ढोल-नगाड़ों के साथ सुबह-शाम होती है मां की विशेष स्तुति
भक्ति सेवा में रत मंजीत ने बताया कि विगत दस वर्षों से समिति प्रतिदिन सुबह और शाम ढोल-नगाड़ों के साथ माता रानी की विशेष स्तुति और पूजा-अर्चना का आयोजन कर रही है। इस पहल के बाद जिले की कई दुर्गा समितियों ने भी इसी परंपरा को अपनाते हुए अपने-अपने पंडालों में मां दुर्गा की आराधना ढोल-नगाड़ों के साथ शुरू की है।

‘बाना परंपरा’ के साथ होगा माँ की प्रतिमा का विसर्जन
वर्ष 2024 से समिति ने भक्ति की एक नई परंपरा की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत प्रतिमा विसर्जन के समय मां दुर्गा को विशेष ‘बाना परंपरा’ के साथ विदाई दी जाती है। इस वर्ष भी नवरात्रि उपरांत माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन इसी परंपरा के अनुरूप धूमधाम से किया जाएगा।