33वें पड़ाव में रोड अतरिया पहुुंचे धर्मयात्री

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धर्मध्वज लहराते हुये धर्मयात्री अपने 33वें पड़ाव में रोड अतरिया पहुंचे. लक्ष्मणपुर के बाद 33वें पड़ाव में धर्मयात्रा राजनांदगांव-कवर्धा मुख्य मार्ग पर बसे रोड अतरिया पहुंची. रोड अतरिया में नवनिर्मित श्रीराम दरबार में भगवान श्री राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण व हनुमान जी विराजमान है. धर्मयात्रा का स्वागत करते हुए रोड अतरिया के मूल निवासी और अधिवक्ता संघ छुईखदान के वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल ने कहा कि श्री राम दरबार की स्थापना के दिन धर्मयात्रा के प्रमुख भागवत शरण सिंह कवर्धा से खैरागढ़ लौट रहे थे तभी तय किया गया कि धर्मयात्रा रोड अतरिया पहुंचेगी पर यह अवसर इतना धर्ममय होगा इसका अंदाजा नहीं था.
श्री जंघेल ने सभी सहयात्री को धार्मिक जनजागृति के लिये किये जा रहे प्रयासों के लिये साधुवाद दिया. रोड अतरिया पहुंचने पर नवनिर्मित श्री राम मंदिर व प्राचीन हनुमान मंदिर में धर्मयात्रियों का स्वागत अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, ग्राम के वरिष्ठजन रोहित जंघेल, गैंदु राम जंघेल, राधे मोहन वैष्णव, कन्हैया दास वैष्णव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि योगेश जंघेल, उपसरपंच रामकृष्ण वैष्णव, सरपंच प्रतिनिधि लोमश वैष्णव, हेमंत जंघेल, शिव प्रसाद जंघेल, बैजू जंघेल, प्रकाश जंघेल, अमीलाल जंघेल, बसंत जंघेल, धनी जंघेल, कन्हैया पाल, धनेश जंघेल, भागवत जंघेल व चंद्र कुमार जंघेल सहित ग्रामीणों ने भगवा गमछे से किया.

जगन्नाथ सेवा समिति और महिला मंडल छुईखदान बने सहयात्री
छुईखदान में धर्मयात्रा का संयोजन करने वाली जगन्नाथ सेवा समिति भी अब धर्मयात्रा के साथ आगे बढ़ रही है. समिति के संजीव दुबे, आदित्य देव वैष्णव, शरद श्रीवास्तव, लाल जेके वैष्णव सहित महिलाओं की टीम अब धर्मयात्रा के सहयात्री हैं. 33वें पड़ाव में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के साथ खैरागढ़ जनपद पंचायत सदस्य तोप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमू साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू सहित अन्य भी शामिल हुये. रोड अतरिया पहुंचने से पूर्व कुकुरमुड़ा चौंक पर बुंदेली के धर्मप्रेमी युवा दिवाकर सोनी की अगुवाई में युवाओं की टोली बाइक रैली के साथ यात्रा का स्वागत किया जिसमें मनोज सोनी, विपिन सोनी, योगेश पाल, धर्मेंद्र पाल, अरुण वर्मा, संजय दास, प्रिंस यादव, अमन यादव व कामता यादव सहित बड़ी संख्या में युवाओं की टोली शामिल थी.