Uncategorized

320 छात्रों को सुरक्षा संबंधी दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की यातायात शाखा ने सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, खैरागढ़ में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर करीब 320 छात्रों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से होने वाले हादसों पर चिंता व्यक्त की तथा हेलमेट, ट्रैफिक संकेतों और आपातकालीन प्राथमिक उपचार (सीपीआर, कृत्रिम सांस) की आवश्यकता समझाई। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों को डीपफेक कॉल, पार्सल डिलीवरी फ्रॉड, एनीडेस्क ऐप ठगी, जॉब ऑफर स्कैम, ऑनलाइन गेमिंग ठगी और वित्तीय प्रलोभन आधारित धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। साथ ही किसी भी साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी भी दी गई। महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा के तहत गुड टच–बैड टच, यौन उत्पीड़न की पहचान और महिला अधिकारों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। खैरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों में सुरक्षा, सतर्कता और आत्म-सुरक्षा की समझ विकसित हो सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page