Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

25 दिसम्बर को सुशासन दिवस में पुराना धान बोनस के लिए होगा प्रमाण पत्र का वितरण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला सभागार में विभागीय अधिकारियों की समयसीमा की बैठक ली. बैठक में शासन के निर्देशों और विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान भारत संकल्प यात्रा, आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास, भू-अभिलेख का डिजिटाइजेशन, केसीसी, पीवीजीटी कैंप और सुशासन दिवस तैयारी आदि की जानकारी लेकर निर्देश दिए. समयसीमा बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामों में भारत संकल्प यात्रा ले दौरान अधिक से अधिक लोगों को शामिल करते हुए, उन तक योजनाओं का लाभ पहुचाएं. आगे कहा कि सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना हैं और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देनी हैं उन्होंने राशन कार्ड और आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सचिव के माध्यम से कार्य करने का आदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हर घर जल योजना के तहत 26 जनवरी तक जिले के कम से कम 50 ग्राम पूर्णतः आच्छादित करें. उन्होंने खुले में शौच मुक्त बनने वाले ग्रामों को अभिनंदन पत्र देने का निर्णय किया और भू-अभिलेखों को डिजिटल बनाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश. उन्होंने केसीसी के लिए किसानों के आवेदन प्राप्त करने के लिए एवं त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए. संकल्प भारत यात्रा में किये गए कार्यों की डाटा एंट्री का कार्य 3 दिवस में पूर्ण करने निर्देश दिया. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस की आवश्यक तैयारी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया, सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करके आदेशानुसार गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बंध में निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे. 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस कार्यक्रम में पुराना धान बोनस हेतु प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पंजीकृत हितग्राहियों के आवेदन को प्रक्रिया में लाकर जल्द से जल्द लाभ पहुचाने निदेश दिया. उन्होंने आवास प्लस योजना के तहत ग्रामों में दस्तावेज संग्रह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.कलेक्टर ने बैठक में विशेष कमजोर जनजाति कैंप आयोजन को 22 दिसंबर से शुरू करने के निर्देश दिए. कैम्प में जिले के छुईखदान विकासखंड में निवासरत 44 ग्रामों के बैगा जनजातियों के लिए उपलब्ध सभी योजनाओं को पूर्ण सर्वे करके योजना निर्माण के लिये निर्देश दिया. उन्होंने 2005 से पहले कब्ज़ाधारित बैगाओं को शत प्रतिशत भूमि पट्टा प्रक्रिया पूर्ण करने निर्देश दिया. इस दौरान अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, डॉ. नेहा कपूर, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुये.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page