220 पौवा देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के निर्देशन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में उपुअ राजेश साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है.
मंगलवार 6 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खम्तराई रोड से अधिक मात्रा में देशी शराब का परिवहन किया जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू नेतृृत्व मेें सायबर सेल एवं थाना खैरागढ़ की एक टीम मौके पर पहुंची जहां घेराबंदी कर आरोपी दुष्यंत महिलांगे पिता स्व.विजय कुमार निवासी बाजार अतरिया एवं विधि से संघर्षरत बालक को मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एएल 2691 में रखे 220 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 17 हजार 600 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया जिसके बाद आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर दुष्यंत को ज् यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया वहीं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव भेजा गया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ प्रआर गिरीश निषाद, चुनेश्वर वर्मा, आरक्षक संजय कौशिक, कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू एवं सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक त्रिभुवन यदु, चन्द्रशेखर सिंह, चन्द्रविजय सिंह व सत्यनारायण साहू की अहम भूमिका रही.