Uncategorized
2 साल बाद भी नहीं सुलझी समस्या, खैरबना के किसान अब तक बीमा लाभ से वंचित; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्राम पंचायत बरबसपुर के आश्रित ग्राम खैरबना के किसानों ने रबी फसल बीमा योजना में नाम न जुड़ने भूमि अभिलेखों में त्रुटि और अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि 2024-25 की बीमा सूची में उनके नाम शामिल नहीं हैं, जबकि अन्य गांवों के किसानों के नाम दर्ज हैं। पिछले 2-3 वर्षों से बी-1 और खसरा बी-2 में भी गलत नाम दर्ज हैं, जिससे वे बीमा सहित कई योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। वर्ष 2023 में त्रुटि सुधार का आवेदन देने के बावजूद अब तक सुधार नहीं हुआ। किसानों ने चेतावनी दी है कि सात दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।