16 अगस्त को मनाई जायेगी रानी अवंती बाई लोधी कि जन्म जयंती

जिला लोधी समाज की आहूत बैठक में हुआ निर्णय
जिले के सभी सामाजिक सर्किल के पदाधिकारी हुये शामिल
वरिष्ठ जनों ने सर्किल युवा एवं महिला टीम का किया गठन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला लोधी समाज एवं युवा जिला लोधी समाज राजनांदगांव (अविभाजित) की बैठक बीते दिनों नगर के लाराबंद स्थित लोधी भवन में संपन्न हुई जहां जिले के सभी सर्किल पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान 16 अगस्त को वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्म दिवस मनाने तथा जिला स्तरीय भोजली महोत्सव मनाने को लेकर विशेष चर्चा की गई साथ ही सर्किल युवा टीम व सर्किल महिला टीम की गठन को लेकर भी चर्चा की गई।
युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ होगा रक्तदान शिविर का भी आयोजन
आगामी नवम्बर-दिसंबर माह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं लोधी समाज में जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कराने को लेकर भी चर्चा की गई। छुईखदान सर्किल के तत्वावधान में लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर नर्मदा में 16 अगस्त को रक्त दान शिविर का आयोजन किये जाने संबंधी जानकारी दी गई। बैठक के समापन पूर्व लोधी भवन प्रांगण में विभिन्न प्रजाति के छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गये। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल, जिला लोधी समाज राजनांदगांव अध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल, संरक्षक एवं जिला कार्यकारणी सदस्य टीके चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द बाबा चंदेल, प्रदेश प्रचार सचिव भारत वर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बीनाधार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अवध जंघेल, संगठन मंत्री दुर्जन जंघेल, प्रचार सचिव मोतीराम जंघेल, छुईखदान सर्किल अध्यक्ष अशोक जंघेल, सचिव नेता, कोषाध्यक्ष नेतराम जंघेल, डोंगरगांव सर्किल अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, कौशल वर्मा, पाड़ादाह सर्किल कोषाध्यक्ष कोमल नारायण जंघेल, गोरे लाल वर्मा, लक्ष्य टीम से मुलेसवार वर्मा, नेहरू राम वर्मा, जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा, अजेन हर्ष दशरिया, अरविंद वर्मा, प्रीतम वर्मा, रेखराम जंघेल, आशीष वर्मा, रोशन लाल जंघेल, दुलार वर्मा, सतीश वर्मा, जागेश्वर वर्मा, विवेक वर्मा, अनिल वर्मा, धरम वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, पन्ना वर्मा, जय प्रकाश वर्मा व हेमलाल वर्मा मौजूद रहे।