Advertisement
राजनांदगांव

15 दिन से भूख हड़ताल कर रही आवासविहीन झामन बाई के समर्थन में आज भीम रेजिमेंट का आंदोलन

धरना प्रदर्शन व रैली कर कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धोखा देकर ग्राम पंचायत द्वारा आवास तोड़े जाने से क्षुब्ध व विवश झामन बाई विगत 15 दिनों से भूख हड़ताल कर रही है, भूख हड़ताल के चलते बीते 11 दिनों से महिला अस्पताल में भर्ती है और अस्पताल में ही मुझे न्याय चाहिये की तख्ती लेकर शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है जिसे लेकर अब उसके समर्थन में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ द्वारा गुरूवार 1 दिसंबर को धरना आंदोलन किया जायेगा. रेजिमेंट के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले ने बताया कि पीडि़त झामन बाई के मकान को तोडक़र उसे आवासविहीन कर दिया गया है और वह लगातार न्याय की आस लिये भूख हड़ताल कर रही है लेकिन उसके साथ अन्याय करने वाले ग्राम पंचायत सहसपुर, तहसील साल्हेवारा की गलतियों पर पर्दा डाल प्रशासन पीडि़ता को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है.

आवास तोड़े जाने के बाद अपने 4 बच् चों के साथ झामन बाई लावारिश की तरह जीवन-यापन कर रही है. कई दिनों तक कलेक्ट्रेट के बाहर धरना व भूख हड़ताल करने के बाद भी उसकी नहीं सुनी गई और उसे सडक़ पर ही सोने के लिये मजबूर कर दिया गया. संवेदनहीन जिला प्रशासन व सत्ता सरकार में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित विपक्ष के भी जनप्रतिनिधि पीडि़ता को न्याय दिलाने सामने नहीं आ पा रहे हैं और नियम-कानून की बात करते हैं, क्या किसी को न्याय दिलाने और दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने से बड़ा कोई कानून हो सकता है. पीडि़ता को इंसाफ दिलाने के लिये भीम रेजिमेंट के साथ ही गुरूवार 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे आंबेडकर चौक में धरना देकर रैली निकालेंगे ताकि कुंभकरणीय नींद में सोया शासन-प्रशासन घोर निद्रा से उठ पाये और पीडि़ता को इंसाफ मिल पाये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page