14 तक पूर्ण किया जाना है बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन, एक दिन में जांच रहे 40 कॉपी
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ. 10 वीं तथा 12वीं बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए अधिक से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. छह दिन के भीतर बोर्ड की 45 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें से 10वीं की 29,379 तथा 12वीं की 15,316 कॉपियां शामिल हैं. मूल्यांकन में 250 से 300 शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं. प्रत्येक शिक्षक एक दिन में 40 कापी जांच रहा है. लोकसभा चुनाव के चलते 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाना है. 23 मार्च से बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन केसीजी जिला मुख्यालय स्थित डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल में किया जा रहा है. मूल्यांकन के लिए 14 अप्रैल तक की समय सीमा का निर्धारण किया गया है. 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की एक लाख से अधिक कॉपियां मूल्यांकन के लिए पहुंची हैं. स्टेट हायर सेकेण्डरी स्कूल के सहायक बोर्ड व केंद्र प्रभारी आर.एल. वर्मा एवं स्ट्रॉग रूम प्रभारी सुनील गुनी ने बताया कि अब तक 10वीं बोर्ड की 29379 तथा 12वीं बोर्ड की 15316 कापियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया गया है. शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए गाईड लाईन दी जा चुकी है. शिक्षक भी निर्धारित समय में पहुंचकर शाम 5 बजे तक मूल्यांकन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन के लिए सभी विषयों में शिक्षक पहुंच रहे हैं. हिन्दी, अंग्रेजी से लेकर वाणिज्य और साईंस की कॉपियों का मूल्यांकन भी जल्द से जल्द पूर्ण कराया जा रहा है. कला संकाय में भी अब पर्याप्त शिक्षक पहुंच रहे हैं.