12 साल पहले गबन हुये पैसे उनके वारिसों से वसूलेगी नगर पालिका
नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश किया जारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका में 12 साल पहले गबन किये गये पैसे को अब पालिका उनके वारिसानों से वसूलेगी. मामले को लेकर नगरीय प्रशासन व विकास विभाग द्वारा संबंधित निकायों को एक सप्ताह के भीतर गबन राशि जमा करने तथा राशि जमा नहीं करने की स्थिति में उन पर कार्रवाई करने आदेश जारी किया गया है. ज्ञात हो कि प्रदेश में 16 नगरीय निकाय जहां 2008 से 2019 के बीच गबन का मामला सामने आया है उसमें खैरागढ़ नगर पालिका भी शामिल है. राज् य संपरीक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद मामला ठंडे बस्ते में पड़ा था लेकिन नगरीय प्रशासन व विकास विभाग के आदेश के बाद नपा में कार्यरत 7 कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गये हैं.
कार्रवाई के घेरे में आने वाले 7 कर्मचारियों में से 4 अंनतराम सोनी, रामस्वरूप यादव, रोशनलाल यादव और मोहन मलैया की मृत्यु हो चुकी है जिनके वारिसों से रूपयों की वसूली की जायेगी. इसमें दिनेश यादव का नाम भी शामिल है जो कभी नपा कर्मी है ही नहीं लेकिन दो कर्मचारी अभी भी पालिका में पदस्थ हैं. विभाग द्वारा गबन राशि वसूली का आंकड़ा भी पालिका प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है जिसके मुताबिक 2008 से 2012 के बीच अलग-अलग कारणों से वसूली की राशि जमा नहीं करने वाले कर्मियों से 6 लाख 56 हजार 184 रुपये की वसूली की जानी है.
वसूली से प्रभावित आरआई राजेश तिवारी ने बताया कि नपा से रसीद बुक उनके नाम से आबंटित हुई थी. वसूली का काम रामस्वरूप यादव करता था, उसके पैसा नहीं जमा करने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है. उन्होंने बताया कि संबंधितों से राशि वसूलकर एक सप्ताह के भीतर जमा करा दिया जायेगा वहीं मनोज शुक्ला का कहना है कि ऑडिट आपत्ति बाद वसूली राशि से ज् यादा उनके वेतन से कटौती हो गई है, किस वजह से वसूली सूची में उनका नाम है पता नहीं.