112 के जवानों के साथ दुव्र्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मामला ग्राम पंचायत शेरगढ़ का
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पीडि़तों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने पुलिस विभाग द्वारा 112 की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन वर्तमान में कुछ उपद्रवी लोगों के द्वारा 112 की टीम के साथ दुव्र्यवहार किया जाने लगा है. ऐसा ही एक मामला ग्राम शेरगढ़ में हुआ है जहां लड़ाई-झगड़े के मामले को सुलझाने पहुंचे 112 की टीम के साथ शेरगढ़ निवासी एक युवक ने दुव्र्यवहार शुरू कर दिया. जानकारी अनुसार सोमवार 4 जुलाई को ग्राम शेरगढ़ निवासी रवि गहने ने डायल 112 को गांव में लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना दी जिसके बाद ड्यूटी में तैनात आरक्षक सूरज वर्मा एवं चालक देवेद्र साहू घटना की तस्दीक करने ग्राम शेरगढ़ पहुंचे. घटनास्थल पहुंचकर कॉलर रवि गहने से घटना के संबंध में पूछताछ कर बात कर रहे थे उसी समय गांव के ही निवासी रत्नेश गहने मौके पर पहुंचकर 112 की टीम से दुव्र्यवहार करने लगा तथा धक्का-मुक्की कर मारपीट करने पर उतारू हो गया. घटना की सूचना ड्यूटी में लगे जवानों ने जालबांधा चौकी प्रभारी को दी जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम रवाना किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपियों को शांत रहने की समझाईश दी लेकिन युवक शांति व्यवस्था भंग करने लगा. पुलिस द्वारा लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने पर आरोपी के खिलाफ धारा 332, 353, 186, 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.