11 हजार से अधिक असाक्षार लोग ने दी नवभारत उल्लास के तहत साक्षरता परीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत देश के शिक्षा से वंचित 15 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पढ़ना लिखना सिखाना है। जिले में 23 मार्च से राष्ट्र व्यापी महापरीक्षा अभियान का शुरुवात किया जा रहा है। जिसमें 11050 असाक्षार लोगों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान देने के लिये 421 प्राथमिक स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली। प्रक्षार्थियो को यह सुविधा दी गयी थी कि 10 से 5 बजे के बीच उपस्थित होकर 3 घंटे परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के सुचारु संचालन केन्द्र अध्यक्ष एवं संकुल प्रभारियों को नोडल बनाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ नीलम राजपूत, रमेंद्र डेडसेना छुईखदान, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी केएल अमेला, गिरेंद्र सुधाकर, खण्ड श्रोत समनव्यक सुजीत चौहान, दुष्यन्त शर्मा सहित समस्त संकुल समनव्यको ने महापरिक्षा अभियान केंद्रो का निरीक्षण किया।