राजनांदगांव
10 से सांस्कृतिक भवन में दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता

छग शासन के आदेश पर हो रहा आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग शासन संस्कृति विभाग से प्राप्त आदेश अनुसार नगरीय क्षेत्र में रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इसी तारतम्य में शनिवार 10 दिसंबर तथा रविवार 11 दिसंबर को प्रात: 11 बजे नगर के सांस्कृतिक भवन में नगर स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है.

प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने जूरी का गठन किया गया है जिसमें बसंत यदु मानस विशेषज्ञ वार्ड क्र.19 गोकुल नगर टिकरापारा खैरागढ़, श्रीमती सुमन दयाराम पटेल पार्षद वार्ड क्र.05 ठाकुरपारा, रविन्द्र अग्रवाल शिक्षक वार्ड क्र.18 अंबेडकर वार्ड, अवध सिंह वरिष्ठ कलाकार वार्ड क्र.19 गोकुल नगर टिकरापारा व अनुराग शांति तुरे पत्रकार वार्ड क्र.19 गोकुल नगर टिकरापारा को शामिल किया गया है.