होली से पहले बैहाटोला स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. महिला सशक्तिकरण के तहत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैहाटोला में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नवाचारी, भारतीय समकालीन आर्टिस्ट व संस्था प्रमुख किशोर शर्मा ने कहा महिला शिक्षित होती है, तो कई पीढिय़ां शिक्षित होती है. शाला में समय समय पर अनेक क्षेत्रों में सिद्धहस्त बुद्धजीवीयों को आमंत्रित किए जाते हैं जिससे बच्चों में समझ विकसित किया जा सके और उनको पढ़ाई के साथ व्यवहारिक ज्ञान हो जिससे अपने जीवन को बेहतर बना सके. वर्तमान में महिलाओं की भूमिका समाज के लिए महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं, शालाओं में उनके शिक्षा, अनुभव और व्यवहारिक ज्ञान का लाभ देने उन्हें शाला में आमंत्रित किया गया था, जिसमें अंचल वर्मा ने अपनी पढ़ाई में आने वाली समस्याओं और घर की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए और उनका समाधान भी स्वयं करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की, साथ ही उन्होंने तीनो कक्षाओं में अंग्रेजी के छोटे-छोटे वाक्यो को गीत के माध्यम से बच्चों को सराबोर किये.
श्रीमती श्रद्धा वर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए गणित के कठिन सवालों को सरलीकरण कर उनके उपयोग और व्यवहारिक रूप से अपने काम और घर को जोड़ते हुए सिखाया. श्रीमती पुनिता वर्मा वर्तमान में गृहणी हैं जो इसी शाला में शिक्षा ग्रहण कर अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है उन्होंने बच्चों को संस्कृत विषय के व्याकरण और उच्चारण का उपयोग करते हुए पाठो का अध्ययन कराया. शाला में वर्षों से अपनी दोहरे मातृत्व की जिम्मेदारी सम्हालते और छात्रों की दीदी श्रीमती बेना बाई, श्रीमती देवकुँवर और श्रीमती गीता बाई रसोइयों ने अपने घर के काम और मध्यान्ह भोजन के कार्यों को बताया. जिस तरह अपनी भाषा में उन्होंने अपनी बात रखी उन्हें स्वयं नही पता कि कैसे उन्होंने गणित और मैनेजमेंट का गुर बच्चों को सीखा गये. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक कल्याण दास वर्मा ने किया. माताओं के लिए सहायक सामग्रियों की व्यवस्था सत्यकुमार घावड़े, दिनेश से और सन्तोषी वर्मा ने किया. शिक्षा विभाग के कार्यक्रम महिलाओं द्वारा कक्षा संचालन निष्पादित योजना के तहत सभी माताओं द्वारा अपनी सहभागिता निभाई और महिला सशक्तिकरण के दिशा में बेहतर कार्य को सफलता पूर्वक विजय वर्मा और रूपेश निषाद ने अपना सहयोग दिया.