होली में अवैध शराब बिक्री करने परिवहन कर रहा युवक गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
गातापार पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी के पर थाना गातापार पुलिस एवं सायबर सेल केसीजी की सयुक्त टीम ने बडी कार्यवाही की हैं. पुलिस ने 40 पौवा देशी प्लेन मंदिरा जुमला 07.200 बल्क लीटर कीमती 3200 एवं पुरानी इस्तेमाल की हुई मोटर सायकल सीजी 08 एसी 5236 हीरो स्पेलडर किमती 10000 जुमला किमती 13200 को किया गया जप्त किया हैं. आरोपी का नाम चन्द्रेश पटेल पिता हृदयराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी पिपलाकछार थाना खैरागढ बताया जा रहा हैं. एसपी सुश्री अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पाण्डेय व एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गातापार जंगल कृष्ण कुमार बघेल के नेतृत्व में 06 मार्च को उक्त शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब बिक्री करने के नियत से ग्राम मुढीपार से ग्राम गर्रापार की ओर ले जा रहा है, सूचना पर थाना गातापार पुलिस एवं सायबर सेल केसीजी का सयुक्त टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान आरोपी के मोटर सायकल से 40 पौवा देशी प्लेन मंदिरा किमती 3200 रू. एवं पुरानी इस्तमाली मोटर सायकल को जप्त किया गया मंदिरा में छ.ग. शासन का सील लगा है. आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर मामला अजामनतीय होने से माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपी को पेश कर ज्युडिश्यिल रिमांड में जेल भेज दिया हैं. उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, थाना गातापार एएसआई जयमल उईके, प्र.आरक्षक सुरेश खुटे, त्रिभुवन यदु, सत्यनारायण साहू, आरक्षक शिशुपाल, चन्द्रविजय सिंह, कमलकांत साहू, आर. जयकुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा.