होली और रमजान के मद्देनजर हुई जिला शांति समिति की बैठक

आपसी प्रेम और भाईचारा बनाए रखने पर जोर
एसपी के निर्देश पर थाना परिसर में हुई बैठक
एसडीएम की अध्यक्षता में एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने दी जरुरी जानकारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. होली और रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में एसडीएम टीपी साहू, एसडीओपी लालचंद मोहले, नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा, टीआई अनिल शर्मा, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह की उपस्थित में होली और रमजान को लेकर नगर के वरिष्ठ नागिरिको की बैठक हुई जहाँ होली और रमजान को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के विषय में चर्चा उपरांत गाइडलाइन जारी किया गया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि चौक-चौराहों में बेतरतीब लगे रंग-गुलाल के दुकानदारो को व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई किसी प्रकार के घटना घटित होेने पर तत्काल सूचित करने कहा गया। एसडीएम श्री साहू व एसडीओपी श्री मोहले ने बताया कि किसी प्रकार के मुखौटो को लगाने व बिक्री प्रतिबंधित है। सुरक्षा व्यवस्था बनाने शराब सेवन न करना, ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने एवं बेवजह हुड़दंग न करने तथा किसी के उपर जबरदस्ती रंग न लगाने को समझाईश दी गई हैं। खासतौर पर ऑयल पेंट, कीचड़ आदि गंदे रंग इस्तेमाल नहीं करना है। इस दौरान होली और रमजान त्यौहार को लेकर पुलिस की व्यवस्था दुरूस्त रहेगी। होली पर्व में शांति सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगीं इसके साथ ही जिला केसीजी के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये मुख्य चौक चौराहो में जवान तैनात रहेंगे वहीं हुडदंग करने वालो पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी असामाजिक लोगों पर नजर रखीं जायगी। तीन सवारी वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन को लेकर निर्देश दिया गया है कि विद्युत तार के नीचे व खम्बों के नजदीक, डामरीकृत सड़कों पर और झोपड़ियां के नजदीक होलिका दहन नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम टांकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीओपी लालचंद मोहले, टीआई अनिल शर्मा, नगर पालिका सीएमओ नरेश वर्मा और यातायात प्रभारी शक्ति सिंह समेत पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, टीलेश्वर साहू, अल्ताफ अली, जफर खान, राजीव चंद्राकर, शिरीष मिश्रा, अरशद हुसैन, अयूब खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।