Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। खैरागढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित होने से टल गई। सोमवार सुबह नगर के युवक सुसिल यादव काम के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगते ही युवक बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों और परिजनों की तत्परता से उसे तुरंत खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ वहां दुकान के सामने से महज 15 फीट ऊपर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। कई बार ऊंचाई और सुरक्षा को लेकर विभाग से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग हर रोज़ इस खतरे के साए में जीने को मजबूर हैं।

यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले तीन महीनों में ही करंट हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है। उस हादसे में एक मां और दो छोटे बच्चे बेघर और बेसहारा हो गए थे। अब विभाग की लापरवाही पर सवाल और गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। तारों की सही देखरेख नहीं हो रही। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा।ऊंचाई की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है लोगों का सवाल है कि जब वे समय पर बिजली बिल चुकाते हैं तो विभाग अपनी जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहा। क्या इस गंभीर घटना के बाद विभाग हरकत में आएगा या खैरागढ़ की जनता को मौत के साये में जीना जारी रहेगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page