हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सरकार की पहली प्राथमिकता- घम्मन
बलौदा पाठ मंदिर क्रांकीटीकरण, गेट निर्माण व सिन्हा पारा में सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण
लगभग 8 लाख की लागत के 2 कार्यों का हुआ लोकार्पण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत देवरी में लगभग 8 लाख की लागत के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में विगत दिनों संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य मंजू धुर्वे ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पांडादाह मंडल महामंत्री गोरेलाल वर्मा, ग्राम देवरी के सरपंच केजराम साहू, उप सरपंच मानिक टंडन, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो.याहिया नियाज़ी सहित ग्राम पंचायत सचिव नाज़नीन नियाज़ी व पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री साहू ने वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड क्रं 4 में विधायक निधि (प्रभारी मंत्री के अनुमोदन) से 5 लाख की लागत से निर्मित सिन्हा पारा में सामुदायिक भवन व वार्ड क्र.6 में जिला पंचायत की 15 वे वित्त की मद से बलौदा पाठ मंदिर में तकरीबन 3 लाख की लागत से निर्मित कांक्रीटीकरण एवं गेट निर्माण कार्य का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर व फीता काटकर लोकार्पण किया और अपने उद्बोधन में कहा कि देवरी सहित पूरे क्षेत्र के किसी भी गांव में जरूरी विकास कार्यों में हमारी भाजपा सरकार के रहते कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है और कहा देवरी गांव के लोगों से मेरा आत्मीयता का रिश्ता है और यहां आकर मुझे हमेशा बहुत खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि पद आते जाते रहता है पर हमारी भाजपा सरकार के रहते यहां विकास में कभी भी कोई कमी नहीं आने देंगे. विशिष्ट अतिथि पांडादाह मंडल भाजपा महामंत्री गोरेलाल वर्मा ने कहा कि देवरी में सरपंच केजराम साहू के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव में खूब विकास कार्य करवाया है जिसे देखकर खुशी हुई. कार्यक्रम का सफल संचालन समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो.याहिया नियाज़ी ने किया एवं आभार प्रदर्शन देवरी के उप सरपंच मानिक टंडन ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.