Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

हरियाली बहिनी: रूसे में रोपे गये फलदार पौधे

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. ग्राम रूसे में हरियाली बहिनी कार्यक्रम अंतर्गत मां बमलेश्वरी जनहितकारी समिति राजनांदगांव द्वारा फलदार पौधे लगाने का अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, मां बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति के जिला अध्यक्ष पद्मश्री फूलबासन यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक शामिल हुये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि बहुत कम संसाधन के बावजूद इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ रखने में शासन के साथ हम सबकी भी जिम्मेदारी है और पेड़-पौधों की महत्व एवं उपयोगिता केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने मात्र तक नहीं बल्कि हमारे जीवन के लिये भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वृक्षारोपण के माध्यम से हम न केवल जल स्तर को बढ़ा सकते हैं बल्कि हम अपने क्षेत्र को हरा-भरा बना सकते हैं और वर्षा को आकर्षित कर सकते हैं। इससे न केवल हमारी कृषि कार्य में मदद मिलेगी, बल्कि पेयजल की समस्या भी दूर होगी और हम जल संकट से बचे रहेंगे इसलिए वृक्षारोपण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करना और इसमें भाग लेना आवश्यक है।

श्री वर्मा ने वृक्षारोपण करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की सलाह दी वहीं वर्तमान में डायरिया के बढ़ते प्रकोप से बचने सजग रहने की सलाह दी। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम के ही गौरव भारती के बाड़ी में पौधरोपण किया। पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने कहा कि मां बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोजगार और नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करना है। समिति द्वारा 5000 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया है। जिससे हितग्राही फलों को बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। इस दौरान संसद प्रतिनिधि बिसेसर दास साहू ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुये ज्यादा से ज्यादा लोगों को पौधा लगाने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच नीरा संजय मंडावी, उपसरपंच इंदल दास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, महिला समूह के सदस्यगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page