Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

हरियाणा में सिल्वर पिन से समानित होंगे कन्या शाला के प्राचार्य कमलेश्वर

स्काउट गाईड में सक्रिय योगदान के लिये मिलेगा समान

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. भारत स्काउट्स एवं गाईड राष्ट्रीय मुयालय नई दिल्ली द्वारा कमलेश्वर सिंह राजपूत प्रभारी प्राचार्य एवं व्ययता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ को हरियाणा में सिल्वर पिन से समानित किया जायेगा. बुधवार 22 फरवरी को नेशनल यूथ कप्लेक्स गढ़पुरी हरियाणा में समान समारोह का आयोजन रखा गया है. राष्ट्रीय मुयालय नई दिल्ली ने पत्र क्र.243 दिनांक 2.2.2023 को पत्र जारी कर बेहतर भारत के निर्माण की ओर थीम को लेकर भारत स्काउट्स एण्ड गाईड के उद्देश्य के अनुरूप अभियान को गति देने में उनके सक्रिय योगदान को ध्यान में रखते हुये शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समुदाय के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी व्यायाता कमलेश्वर सिंह को सिल्वर पिन से समानित करना नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिये गर्व की बात है. ज्ञात हो कि कमलेश्वर सिंह राजपूत शासकीय सेवा से पूर्व ही युवाओं को संगठित कर सामाजिक सेवा के लिये प्रेरित करते रहे हैं. नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना नेशनल यूथ प्रोजेक्ट नई दिल्ली एवं शासकीय एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और समुदाय के लिये बेहतर कार्य किया है. उन्हें 1998 में जिला युवा अवार्ड 2001 में राज् य स्तरीय सामाजिक सेवा अवार्ड शिक्षा रत्न अवार्ड एवं उत्कृष्ट शिक्षक का राज् य स्तरीय शिक्षक समान सितबर 2017-18 से समानित किया जा चुका है.

उनके द्वारा कोरोना काल 2019-20 व 2020-21 के प्रोटोकाल को लागू कराने लगातार सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाने, क्वारंटिन केन्द्रों में सेवा देने, कंटेंट जोन में सेवा देने, लोगों को कोरोना से बचाव के लिये लगातार जागरूक करने सेवा देते रहे हैं. आज भी वे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार गतिविधियों को बढ़ाने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, युवा गतिविधियों को बढ़ाने, महिला स्व.सहायता समूहों को स्वलबी बनाने सक्रिय हैं. इस उपलब्धि के लिये शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों जिला शिक्षा अधिकारी, व्हीके राव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री निलम राजपूत, खंड श्रोत समन्वयक सुजीत चौहान, संकुल समनव्यक सहित उनके ईष्ट मित्रों राजेंद्र वर्मा, सुनील गुनी, विभाष पाठक, गिरवर कोसरे, कुणाल टंडन, गुंजन सिंह, संजय राजपूत, जयप्रकाश साहू, हर्ष मानिकपुरी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page