हंसा राम को प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष की कमान
राजनांदगांव अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अध्यक्ष का चुनाव विगत दिनों संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से हंसा राम वर्मा को नवीन जिले का प्रथम अध्यक्ष चुना गया. जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने व कर्मचारी नेता पीसी जेम्स सहित अन्य वरिष्ठजनों के नेतृत्व में खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में विगत दिनों छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला अध्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ जहां राजनांदगांव जिला अध्यक्ष श्री हुमने के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में जिला केसीजी अध्यक्ष का चुनाव आम सहमति से संपन्न हुआ.
इस दौरान हंसा राम वर्मा को नवीन जिला केसीजी का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं उपाध्यक्ष कमलेश साहू को बनाया गया. इस दौरान राजनांदगांव जिला अध्यक्ष सत्यम हुमने ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री वर्मा व उपाध्यक्ष श्री साहू सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. गौरतलब है कि नवनियुक्त अध्यक्ष हंसा वर्मा को उनके स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के हित में अब तक किये गये बेहतर कार्यों व अनुभव का लाभ मिला है वहीं उपाध्यक्ष कमलेश साहू को भी योग्यता का लाभ मिला है. सर्वसम्मति से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रथम केसीजी जिला अध्यक्ष बने हंसा राम वर्मा ने संघ के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि वे इस बड़ी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहेंगे और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के हित में बेहतर काम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
बैठक में संघ के वरिष्ठ सदस्य बीएस उच् चारिया, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, श्रीमती शेफाली सिंह, श्रद्धा वैष्णव, मीडिया प्रभारी संजय मेरावी, सोनिया सिंह, विनोद रावटे, कमलेश त्रिपाठी, लक्ष्मी चंद्राकर, राजेश तिवारी, धनेश्वरी कुम्भकार, जेनीफर खान जेनी, तुलसी साहू, किरण वर्मा, संध्या वर्मा, निशा कपूर, रोहणी चंद्रवंशी, सुरेश मंडावी, सुदर्शन प्रसाद पाण्डेय, ढेला बाई, पी गढ़ेवाल व मैना बाई सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.