स्वतंत्रता दिवस पर टोलागांव स्कूल में प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान
चांदी का सिक्का व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय उ.मा. विद्यालय टोलागांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये 24 छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत सभापति व अधिवक्ता घम्मन साहू द्वारा चांदी का सिक्का एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्री साहू द्वारा शासकीय उ.मा. विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बीते 2007 से लगातार प्रोत्साहीत करने के लिये सम्मानित किया जाता है. घम्मन साहू ने बच्चों को संबोधन करते हुये कहा कि एक अच्छा नागरीक बनने के लिये शिक्षा का होना आवश्यक है और जीवन में शिक्षा का अति महत्वपूर्ण स्थान रहता है.
यह भी पढ़े नये जिले केसीजी के शुभारंभ के लिये विधायक यशोदा ने दिया मुख्यमंत्री को न्यौता
बच्चें अच्छा शिक्षा अर्जित कर अपने स्कूल, माता-पिता, गुरूजन तथा गांव व देश का नाम रोशन करे. आजादी के 75वें अमृत महोत्स पर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के बाद शाला के प्रचार्य डीके साहू द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शाला नायक देवेन्द्र साहू द्वारा किया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा राज्यगीत की मनमोहक प्रस्तुुति दी गई. इस अवसर पर गांव के सरपंच मनोज साहू, उपसरपंच विष्णु साहू, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू, मंडल भाजपा के महामंत्री ज्ञानदास बंजारे, पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष सूरज साहू, श्रीमती बेबी साहू, शाला के शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम के वरिष्ठ बीरबल गौतम, छगन साहू, विनोद, बीरबल साहू, विजय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व छात्र-छात्रागण शामिल हुये.