स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा 15 फरवरी तक सेग्रीगेशन शेड व शौचालय निर्माण पूरा करने के निर्देश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत जिले में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन सात सेग्रीगेशन शेड के कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सेग्रीगेशन शेड 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं जिससे गांवों में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को मजबूती मिल सके और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को नियमित एवं प्रभावी रूप से संचालित करने तथा यूजर चार्ज संग्रह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता को स्थायी बनाए रखने के लिए नियमित संग्रहण के साथ-साथ जनभागीदारी आवश्यक है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 15 फरवरी तक सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खुले में शौच मुक्त स्थिति बनाए रखने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।