स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली में फिर बजा खैरागढ़ का डंका
इंडियन स्वच्छता लीग के लिये फिर प्राप्त हुआ पुरस्कार
केन्द्रीय मंत्री ने किया सीएमओ सूरज सिदार को सम्मानित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बेहतर स्वच्छता को लेकर नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ को एक बार फिर इंडियन स्वच्छता लीग पुरस्कार प्राप्त हुआ है. शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में नगर पालिका की ओर से सीएमओ सूरज सिदार को स्वच्छता लीग पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पूरे देश में लगभग 50 निकायों को पुरस्कार प्रदान किया गया है जिसमें खैरागढ़ नगर पालिका भी शामिल है. दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा सीएमओ सूरज सिदार को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान केन्द्रीय मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा भी मौजूद रही. ज्ञात हो कि स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका खैरागढ़ बीते चार सालों से लगातार पुरस्कृत हो रहा है और स्वच्छता ग्राम प्रति वर्ष बढ़ता ही जा रहा है. ओडीएफ, ओडीएफ प्लस, ओडीएफ प्लस प्लस व स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका को लगातार पुरस्कार मिल रहा है. बीते साल हुये स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका को 46वां स्थान मिला था और इस बार आयोजित स्वच्छता लीग में प्रदेश के टॉप 11 निकायों में भी खैरागढ़ शामिल है.
लगातार पुरस्कार प्राप्त करने के बाद भी नगर में बेहतर सफाई को लेकर कार्य किया जा रहा है जिसके लिये हाल ही में 10 नगर ई-रिक्शा की खरीदी की गई है जिससे सफाई अभियान में लगी स्वच्छता दीदियों को भी परेशानी न हो और समय पर नगर की सफाई पूरी हो सके. इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये फरवरी माह में दिल्ली से टीम पहुंची थी जिन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता रैंकिंग की जांच की थी. पुरस्कार प्राप्ति के बाद नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा सहित परिषद् के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुये बधाई व शुभकामनाएं दी है.
यह खबर भी पढ़े……….बिना बताये घर से निकले बालक को सकुशल परिजनों से मिलाया
नागरिकों से फीडबैक के आधार पर हुआ चयन
नगर निरीक्षण के 6 माह बाद परिणाम आया जिसमें बेहतर सिटीजन फीडबैंक के आधार पर खैरागढ़ नगर पालिका को पुरस्कार प्रदान किया गया. रैंकिंग के दौड़ में आगे आने नगर पालिका में प्रतिदिन सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, एसएलआरएम सेंटर का रखरखाव, सार्वजनिक जगहों में मौजूद कचरों का उठाव, सुबह डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन नगर के मुख्य चौक चौराहों की सफाई के साथ ही स्वच्छता दीदियों के द्वारा सूखा और गीला कचरा संग्रहण करने का कार्य लगातार जारी है.