स्थाई वारंट के तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई वांरटी टीम बनाकर लंबे समय से फरार स्थाई वांरटी के आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा हैं. बुधवार को टीम ने धारा 379, 34 के आरोपी राजेश पारधी पिता जीवन पारधी उम्र 25 वर्ष निवासी घोटिया थाना खैरागढ़ व मंगलू पारधी पिता प्यारेलाल पारधी उम्र 28 वर्ष निवासी मोहदी थाना घुमका एवं धारा 138 एनआई एक्ट के वारंटी गोवर्धन महार पिता शिव महार निवासी दुमरडीह थाना छुईखदान के वारंटी फरार थे. जिसको स्थायी वारंटी टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में लुक छिपकर रह रहा है. सूचना के आधार पर तत्काल टीम के द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं. पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रदीप येरेवार के दिशा निर्देश में स्थायी वारंटी टीम का गठन कर उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह, आरक्षक लोकेश ठाकुर, लाला निषाद, तेजराम, उदय बारेठ, महिला आरक्षक लक्ष्मी चंदेल, राधिका की सराहनीय भूमिका रही.