नगर के टैंम्पो चौक पर सड़क पर अतिक्रमण कर सज रही दुकानदारी, सरकारी बोर्ड को भी नहीं छोड़ रहे हैं अतिक्रमणकारी

सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पर प्रशासन मौन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला बनने के बाद नगर में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा हैं. नगर के दाऊचौरा लांजी मार्ग स्तिथ टैंम्पो चौक में दुकानों से 6 से 7 मीटर आगे साज-सज्जा किये जाने से लोगों को आवाजाही के दौरान परेशानियां उठानी पड़ रही है.

हाल ही में एक अतिक्रमणकारी ने अपनी दुकान सजाने सड़क पर लगे सरकारी बोर्ड को ही हटा दिया हैं वहीं सड़क पर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गये माइलस्टोन पर भी कब्जा कर लिया है. जानकारी के लिये बता दें कुछ ही दूरी में स्कूल होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों को उठानी पड़ती हैं वहीं आम लोगों को खरीददारी करने के दौरान पार्किंग की असुविधा भी होती है. कई बार ग्राहकों का चलान भी काटा गया है. मगर दुकानदारों पर अभी तक कोई ठोस या बड़ी कार्रवाई नहीं हो पायी हैं और यही वजह है कि अतिक्रमणकारियों लोगों के हौसले बुलंद है. दूसरी ओर बे-रोकटोक सड़कों पर अतिक्रमणकारी दुकान सजा कर बैठे हैं जिसकी वजह से पार्किंग व्यवस्था को लेकर आम लोगों को चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है.
प्रशासन मौन: अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो पा रही हैं ठोस कार्रवाई

अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर अभी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है. जिला बनने से पहले पूर्व में अतिक्रमण हटाने ठोस कार्रवाई की गई थी. लेकिन उसके बाद कोई ठोस कार्रवाई तब से आज तक नहीं हो पायी हैं. मीडिया सोशल मीडिया और नागरिकों की शिकायतों के बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा हैं केवल छुटपुट कार्रवाई कर खानापूर्ति की जाती है.
अधिकारी कार्रवाई करने जाएं तो हो जाता है राजनीतिक दखल
मामले को लेकर एक सच यह भी है कि कोई प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने के लिए अतिक्रमणकारी दुकानदार के पास पहुँचता हैं तो अधिकारियों के पास राजनीतिक दखल आ जाता है जिसके वजह से अतिक्रमण के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती और हर माह नगर में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है.
अतिक्रमण के साथ बढ़ रहा नगर जिला मुख्यालय में ट्रैफिक का दबाव

जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आए दिन हो रहे अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों में आए दिन ट्रैफिक का दबाव रहता है वहीं छोटी-मोटी दुर्घटना घटती रहती है लेकिन इस बीच बड़ा सवाल यह हैं कि क्या प्रशासन को यहाँ बड़ी दुर्घटना का इंतजार हैं.
अतिक्रमण हटाने पालिका द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, शिकायत मिलने पर आज भी हमने कार्रवाई की है. पीडब्ल्यूडी का बोर्ड हटाया गया है उसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ही कार्रवाई कर सकते हैं.
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ खैरागढ़
बोर्ड हटाए जाने संबंधी मामले की जानकारी मुझे नहीं है, आप बता रहे हैं मैं देख लेता हूं फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
एलडब्ल्यू तिर्की, ईई पीडब्ल्यूडी खैरागढ़