स्टेट बैंक खैरागढ़ में उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही जायज सुविधाएं
समस्या देख जिला पंचायत सभापति ने की आपत्ति
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. स्टेट बैंक में ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं. स्टेट बैंक में ग्रामीण इलाके से आये कम पढ़े लिखे और अनुभवहीन लोग को विड्राल भरने में दिक्कत आ रही हैं. बैंक में विड्राल भरने में मदद करने कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया हैं, नही पूछताछ केन्द्र की स्थापना की गई हैं. जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू को बैंक में असुविधा का सामना करना पड़ा. बैंक में तरह-तरह के फार्म बैंक में बिखरे पड़े हुए थे. विप्लव साहू ने कहा की फार्म को हिंदी टैग करके रखना चाहिए. जनधन के नाम पर खोले गये ग्रामीण इलाके के कियोस्क शाखा बंद होने के कारण ग्रामीण मुख्य शाखा खैरागढ़ आते हैं. कुछ ग्रामीणों को हिंदी और अंग्रेजी व बैकिंग व्यवहार का ज्ञान नहीं होने के कारण उलझन में फंस जाते हैं. श्री साहू ने यह भी आरोप लगाया कि बैंक कार लोन, होम लोन आदि बड़े ऋण को जल्दी पास करते हैं वहीं पर किसान और छात्रवृत्ति लोन पास करने में कई तरह के नियम कायदा बातकर लोन देने से आनाकानी करते हैं. बैंक प्रबंधन को चाहिए कि समुचित व्यवस्था और व्यवहार को ठीक करते हुए ग्राहक सहायता केंद्र स्थापित करने को कहा हैं.