सेवा पखवाड़ा में अंबिकापुर पहुंचे विक्रांत, हुआ रक्तदान और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत जिला भाजपा अंबिकापुर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने भाग लिया और कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सेवा है सेवा से ही संगठन की शक्ति बढ़ती है। उन्होंने युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भरत सिसोदिया, पूर्व संगठन मंत्री विधान चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन सिंह, मेजर अनिल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन में युवा कार्यकर्ताओं निश्चल प्रताप, आशुतोष, अभिषेक, अतुल सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही। जनता ने इस सेवा शिविर की प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायी पहल बताया।